स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अब अदालतों में बहस करने वाले वकीलों का हौसला अब टूटने लगा है। पिछले डेढ़ साल से आर्थिक तंगी की मार झेल रहे राज्य के करीब 150 वकीलों ने तो पेशा बदलने का निर्णय ले लिया है। झारखंड की कई वकील वकालत का लाइसेंस निलंबित करा कर पेंशन लेने की सोच रहे हैं। वकीलों का कहना है कि फिजिकल कोर्ट कब से शुरू होगा, कितने दिन चलेगा,ऐसे में अब वे वकालत के भरोसे नहीं नहीं रह सकते हैं।