टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : देवाशीष घटक फाउनडेशन की तरफ से हर साल सुंदरबन के पिछड़े इलाके के लोगों के लिए मदद पंहुचाने का काम किया जाता है। इस साल सुंदरबन सहित बंगाल के तटवर्ती क्षेत्रो मे चक्रवाती तुफान यश के कारण भारी नुकसान हुआ है। इसी के मद्देनजर इस साल भी देवाशिष घटक फाउंडेशन की तरफ से सुंदरबन के बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से राहत सामग्री भेजी गई। आज आसनसोल नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के सदस्य अभिजित घटक के नेतृत्व मे राहत सामग्री लेकर देवाशिष घटक फाउंडेशन की एक टीम सुंदरबन पंहुची। यहां इन्होने बाढ़ पीडीत लोगों को राहत सामग्री दी। इस मौके पर अभिजित घटक ने कहा कि इस इलाके के लोगों को राहत पहुंचाने के मकसद से करीब 1200 लोगों के लिए खाने पीने का सामान मास्क सैनिटाईजर के साथ साथ महिलायो के साडियां बांटी गयी। इसके साथ ही बच्चों के लिए लेखन सामग्री दी गई। उन्होंने कहा कि यश के कारण सुंदरवन क्षेत्र मे भारी नुकसान हुआ है। लोगो के घर बार चले गए रोजगार छीन गया है। ऐसे मे इन लोगों कै फौरी तौर पर राहत पहुंचाने के मकसद से देवाशिष घटक फाउंडेशन की तरफ से यह एक छोटी सी कोशिश है।