टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, अंडाल : अंडाल थाना व इसीएल के काजोड़ा एरिया अन्तर्गत मारवाड़ी कोठी इलाके में ईसीएल गेस्ट हाउस के पीछे झाड़ियों में शनिवार की रात जमीन धंसान की घटना हुई थी लोग इस घटना से उबर नहीं पाए थे कि रविवार की रात पहले वाले धंसान स्थान से कुछ दूरी पर पुनः जमीन धंस गयी। इस घटना के दौरान जमीन में तकरीबन 200 वर्ग फीट हिस्से में गोफ बन गया। सुबह चरवाहों की नजर घटना पर पड़ी जिन्होंने स्थानीय लोगों को घटना से अवगत कराया। घटनास्थल पर पहुंचे आरजेडी नेता राजकुमार पासवान ने घटना को लेकर सीधे तौर पर ईसीएल प्रशासन की लापरवाही करार दी। उन्होंने कहा कोयलांचल में हर जगह भूमिगत खदानों का जाल बिछा है। भूमिगत खदानों में सुरंग बनाकर कोयला निकाला जाता है जिसमें सटीक रूप से बालू भराई नहीं की जाती इस कारण धंसान की घटनाएं होती है, उन्होंने कहा यहां धंसान की दो घटनाएं हो चुकी है जिसके बावजूद भी ईसीएल प्रशासन ने कोई कदम नहीं उठाया है, घटनास्थल के महज कुछ दूरी पर ईसीएल का एरिया गेस्ट हाउस है एवं कोयला मजदूरों का आवास है। अगर इस गोफ में मिट्टियां नहीं भरी गई तो गड्ढे में बारिश का पानी भरने के कारण धंसान का दायरा बढ़ सकता है इस कारण कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है। स्थानीय टीएमसी नेता शंकर कर्ष ने बताया की सौभाग्य से खुले मैदान में यह घटना हुई है। अगर घटना नजदीक के आवासीय क्षेत्र में होती तो जान माल का बड़ा नुकसान हो सकता था। बताया कि घटनास्थल के समीप बच्चों के खेलने का एक मैदान है। इस मैदान में बच्चे क्रिकेट, फुटबॉल खेलते है हर समय बच्चों का गेंद झाड़ियों की तरफ चला जाता है जिसे ढूंढने की तलाश में बच्चे झाड़ियों की ओर आते है साथ ही सारा दिन यहां मवेशी चारा चरते है। अगर इस गोफ में मिट्टी भराई नहीं की गई तो कोई बच्चा या फिर मवेशी घटना का शिकार हो सकता है। उन्होंने बताया ईसीएल अधिकारियों को घटना की सूचना दी गई है जिसके बावजूद भी ईसीएल की ओर से मिट्टी भराई का कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है, और ना ही घटनास्थल की घेराबंदी की गई है। उन्होंने कहा हाल ही में जामबाद ओसीपी एवं हरीशपुर में धंसान की घटनाएं हो चुकी है जिसमे लोगों को भारी नुकसान सहना पड़ा है। उस प्रकार की घटना यहां न घटे इसे लेकर स्थानीय लोगो मे भय का माहौल है।