स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लॉकडाउन के बाद से ही बंद हुईं ट्रेनें अब पटरी पर लौटने लगी हैं। रेलवे ने रांची से चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन और टाटानगर से अमृतसर के लिए चलनेवाली ट्रेन को फिर से चलाने की मंजूरी दी है। आज सोमवार से टाटानगर-अमृतसर की शुरुआत होने वाला है। आरा -राँची साप्ताहिक एक्सप्रेस 26 जून से पटरी पर लौटेगी। एक-दो दिनों में आरा-राँची स्पेशल की बुकिंग शुरू होगी।