स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: पॉर्न वीडियो के मामले में अभिनेत्री गहना वशिष्ठ को करीब पांच महीने के बाद मुंबई की दिंडोशी सेशन कोर्ट ने जमानत दे दी है। बता दें कि गहना को फरवरी में पॉर्न वीडियो शूट करने और उसे अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।गहना के पीआर फ्लिन ने मीडिया को जानकारी देते हुए कहा कि 5 महीने के लंबे अंतराल के बाद गहना को जमानत मिल गई है। कोविड के चलते लॉकडाउन लगा था, जिसके चलते कोर्ट का काम पहले जैसे नहीं हो पा रहा था। इस ही वजह से इस मामले को बोर्ड में लाने के लिए लंबा समय लग गया। हालांकि अब मामले की सुनवाई हो गई है।