स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी के एक ट्वीट से विवाद छिड़ गया है। उन्होंने जब योग को लेकर ओम और अल्लाह का जिक्र किया तो योग गुरु बाबा रामदेव ने उन्हें जवाब दे दिया। दरअसल आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट किया जिस्मने उन्होंने लिखा कि ''ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।''
जिस पर रामदेव बाबा ने एक चैनल में प्रतिक्रिया दी। रामदेव ने कहा कि ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान। उन्होंने कहा कि अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है, लेकिन हम किसी को भी खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव ने कहा कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा।