स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: नेपाल में पिछले सप्ताह भारी बारिश के बाद भूस्खलन एवं बाढ़ आने से कम से कम 18 लोगों की जान चली गई, 21 अन्य लापता हैं। पुलिस ने कहा यहां से करीब 30 किलोमीटर दूर पूरब में सिंधुपालचौक जिले में भूस्खलन एवं बाढ़ से चार व्यक्तियों की, डोटी में तीन तथा सप्तारी, कावरे, गोरखा, कासकी, अर्घखाची, पालपा, प्यूथान, जुमला, कालीकोट, बाझांग और बजूरा जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई।