टोनी आलम, एएनएम न्यूज, अंडाल : अंडाल ब्लॉक व रानीगंज विधानसभा के काजोड़ा गांव स्थित कालागुनी मंदिर के समीप मानविक नामक स्वयंसेवी संस्था का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान रानीगंज विधानसभा के विधायक तापस बनर्जी अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे। तापस बनर्जी ने प्रदीप प्रज्वलित कर संस्था का उद्घाटन किया। संस्था के एक प्रमुख सदस्य सुमन दास ने बताया हम लोगों ने जन कल्याण सेवा भाव के उद्देश्य से यह संस्था बनाई है। उन्होंने कहा पूरे कोरोना काल में हम तमाम लोगों ने जरूरतमंद लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाने का प्रयास किया है। ऑक्सीजन सिलेंडर से लेकर खाने-पीने की सामग्री, मरीजों को रक्त, बाढ़ पीड़ितों की सहायता एवं मरीजों के लिए मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराई गई है। लोगों को और बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सके इस उद्देश्य को लेकर संस्था का गठन किया गया है। उन्होंने कहा पूरे अंडाल ब्लॉक में अगर किसी भी जरूरतमंद को किसी प्रकार के सहायता की जरूरत हो तो वह निःसंकोच संस्था से संपर्क कर सकता है ऐसे लोगों को अतिशीघ्र सहायता प्रदान की जाएगी। विधायक तापस बनर्जी ने संस्था के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मौजूदा वक्त में सेवाभाव की सोच रखने वाले इस प्रकार के संस्था की अत्यंत आवश्यकता है। सरकार भी इस प्रकार के स्वयंसेवी संस्था का सहयोग करती है, मेरी ओर से भी संस्था को हर संभव सहयोग प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे पंचायत सदस्य मलय चक्रवर्ती, सुबीर मंडल, तीर्थों मुखर्जी, तपती चट्टाराज, जयदीप हाजरा, मानस पति, जयन्त कर्मकार आदि।