राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज,सालानपुर : सालानपुर थाना अंतर्गत बनजेमिहारी कोलियारी के राशन (गोलदारी) दुकान में शनिवार रात चोरों ने ताला तोड़ कर गले मे रखे 5 हजार रुपये समेत लगभग 60 किलोग्राम सरसों एंव रिफाइन तेल, सिगरेट सहित अन्य वस्तुएं ले भागे। दुकान के मालिक अनुज मोदी ने बताया कि मुझे सुबह मेरे मित्र ने बताया कि दुकान खुला है और गाय अन्दर घुसी है, मोके पर पहुँचा तो देखा दुकान का ताला टुटा है और मेरे गले मे रखे पैसे समेत अन्य महंगे समान सभी गयाब है। जिसके बाद मैने सालानपुर थाना पुलिस को पूरी जानकारी सहित शिकायत दी है।
वही स्थानीय लोगों की शिकायत है कि इसे पहले भी क्षेत्र में चोरी की घटना कई बार घाट चुकी है। स्थानिय क्षेत्र में खड़ी बड़ी गाड़ियों से डीजल, होटलों से बर्तन समेत ड्रम, जमीन के नीचे बिछी पुरानी टेलीफोन की तारे समेत कई चोरी की घटना घट चूँकि है।