टोनी आलम, एएनएम न्यूज, अंडाल : अंडाल थाना व ईसीएल के काजोड़ा एरिया अंतर्गत मारवाड़ी कोठी इलाके में ईसीएल गेस्ट हाउस के समीप जमीन धंस गई। रविवार सुबह इलाके के लोगो को घटना की सूचना मिली। घटनास्थल के तकरीबन 100 फुट की दूरी पर काली मंदिर है, एवं महज 500 फुट दूरी पर कोयला कर्मियों का आवास है जिसे मारवाड़ी कोठी इलाके के नाम से जाना जाता है। घटना के बाद स्थानीय लोगों मे भय देखा गया। स्थानीय मंटू कुमार ठाकुर ने कहा लागातार हो रही बारिश के कारण यह घटना हुई। ईसीएल को तुरंत ही यहां मिट्टी भराई करनी चाहिए। स्थानीय दुर्गा पासवान ने बताया कि खाली मैदान में जमीन धंसी है, इस स्थान में अविलंब ही मिट्टी भराई होनी चाहिए अगर ऐसा ना हुआ तो गड्ढे में बारिश का पानी जमेगा इस कारण धंसान का दायरा बढ़ सकता है। स्थानीय लोगो के अनुसार थोड़ी ही दूरी पर माधवपुर एवं नव काजोड़ा कोलियरी है। भूमिगत खदानों में सुरंग बनाकर कोयला निकाला जाता है इस कारण नीचे की जमीन खोखली है। कोयला निकालने के बाद सटीक रूप से बालू भराई न करने के कारण यह घटना हुई।