टोनी आलम, एएनएम न्यूज, पांडवेश्वर : पांडवेश्वर थाना एवं अंडाल ट्रैफिक पुलिस द्वारा पांडवेश्वर के बीरभूम जिला बॉर्डर पर जांच अभियान चलाई गई। इस अभियान के तहत पश्चिम बर्दवान एवं बीरभूम जिले की सीमा पर पत्थर लदी हुई 12 ओवरलोड लॉरियां को जब किया गया। अंडाल ट्रैफिक थाना प्रभारी चिन्मय मंडल ने बताया की नियमों की अवहेलना कर गाड़ियों में माल को ओवरलोड किया जाता है। ओवरलोड वाहनों के कारण दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है। पत्थरों से लदे ओवरलोड वाहन जिले में प्रवेश कर रहे है ऐसे ओवरलोड वाहनों से यहां की सड़कें बर्बाद हो रही है। नियमों की अवहेलना करने वाले ऐसे वाहनों पर कार्यवाही करना जरूरी है।
उन्होंने कहा पकड़े गए सभी ट्रकों के चालकों को चालान किया गया है। यह जांच अभियान आगे भी जारी रहेगी ताकि अवैध रूप से माल लदे वाहन जिले में प्रवेश न कर सके।