टोनी आलम, एएनएम न्यूज : रविवार को जमुड़िया विधानसभा क्षेत्र के चादा मोड़ के समीप श्रमिक संगठन एच एम एस के एक कार्यालय का उद्घाटन किया गया। इस मौके पर एच एम एस के महामंत्री शिवकांत पांडे श्रमिक नेता विष्णुदेव नोनिया सहित एचएमएस से जुड़े तमाम स्थानीय नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। इस मौके पर शिवकांत पांडे ने कहा कि इसिएल मे युं तो कई श्रमिक संगठन है मगर एच एम एस एक ऐसा संगठन है जो हमेशा श्रमिको के हितों की रक्षा के लिए काम करता रहता है। वही विष्णुदेव नोनिया ने कहा कि इस कार्यालय के खुल जाने से एच एम एस के संगठन को इस क्षेत्र मे विकसित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाला समय एच एम एस का है। दुसरी तरफ कुल्टी के पुर्व विधायक उज्जवल चैटर्जी ने कहा कि वह आज भले विधायक ना हो लेकिन आज भी वह खुद को टीएमसी सुप्रीमो ममता बैनर्जी का एक सैनिक मानते हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बर्दवान जिले मे सभी उनके परिचित है। यही वजह है कि कल जब मंत्री मलय घटक का उनको इस कार्यक्रम मे शामिल होने का निर्देश आया तो वह यहां आए। उन्होंने कहा कि एच एम एस एक निरपेक्ष संगठन है जिसका एकमात्र लक्ष्य श्रमिक हितो की रक्षा करना है।