टोनी आलम, एएनएम न्यूज : रानीगंज के पंजाबी मोड़ सात नंबर इलाके मे कुछ लोग एक इस्तेमाल ना होने वाले जलाशय की भराई कर वहां घर बना रहे हैं। बताया जा रहा है कि तकरीबन वहां छह से सात घर इस तरह से बनाए जा रहे हैं। इससे इस क्षेत्र मे रहने वाले दुसरे लोगो का कहना है कि अगर इस तरह से सरकारी जमीन की भराई करके घर बनाए जा सकते हैं तो सभी को यह छुट मिलनी चाहिए। इस संदर्भ मे सचिन नामक एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है कि जिस तरह से यहां पुराने जलाशय की भराई कर घर बनाए जा रहे हैं उससे आने वाले समय में यहां निकासी की बहुत बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी। इनका साफ कहना है कि या तो घर बनाने के इस काम को रोका जाए अन्यथा सभी को इसी तरह घर बनाने की छुट दी जाए।