स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रविवार को दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मुलाकात की। सूत्रों के मुताबिक इस मुलाकात में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। गौरतलब है कि इससे पहले शुक्रवार को उपराज्यपाल सिन्हा ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। गृहमंत्रालय द्वारा जारी बयान जानकारी के मुताबिक- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में कोरोना टीकाकरण 76% व 4 ज़िलों में 100% होने पर उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा को बधाई दी थी। उन्होंने जम्मू-कश्मीर में केंद्र सरकार की योजनाओं की 90% पहुंच की भी सराहना की थी।