टोनी आलम, एएनएम न्यूज़,अंडाल :अंडाल थाना व ईसीएल के काजोड़ा एरिया क्षेत्र अंतर्गत परासकोल डंगाल में शनिवार की रात एक पुरानी एवं जर्जर पानी की टंकी ढह कर ध्वस्त हो गयी। टंकी गिरने के कारण पास के वाटर फिल्टर प्लांट का एक दीवार भी गिर गया। स्थानीय लोगों के अनुसार यह पानी टंकी की काफी पुरानी थी एवं अत्यंत जर्जर अवस्था में थी। 2 लाख 22 हजार गैलन क्षमता वाली इस टंकी के सहारे परासकोल डंगाल, परासकोल कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी आदि इलाकों में पानी की सप्लाई की जाती थी। टंकी गिरने के कारण इलाके में जल संकट छा गया। सूचना पाकर अंडाल थाने की पुलिस एवं ईसीएल के अधिकारियों ने घटना का जायजा लिया। लोगों ने बताया इस टंकी के समीप एक सड़क गुजरती है जहां हर समय लोगों का आना जाना रहता है, साथ ही टंकी के बगल में फिल्टर प्लांट है वहां हर समय ईसीएल के सुरक्षा गार्ड तैनात रहते है। बारिश के कारण कोई वहां मौजूद नहीं था वरना यहां एक बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। विभाग से जुड़े कर्मचारियों ने कहा टंकी की जर्जर अवस्था को देखते हुए ईसीएल प्रशासन से कई बार इस टंकी की मरम्मत कराने की बात कही गई थी मरम्मत के अभाव में यह टंकी गिर गई।