राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर: अवैध शराब कारोबारियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से शनिवार सुबह आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए सालानपुर ब्लॉक के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की, आबकारी विभाग की सात गाड़ियों को देख क्षेत्र में हलचल दिखी। जिला आबकारी विभाग के डिप्टी कलेक्टर किरत सिंह बिध एंव बाराबनी अधिकारी प्रभारी अबू ताहिर शेख संग जिला के अन्य अधिकारियों के सहियोगी से सालानपुर ब्लॉक के दोमदोहा, जोरबारी, कुंडल पारा और सियालडांगा क्षेत्रों में अवैध शराब की दुकानों पर छापेमारी अभियान चलाया गया। अबू ताहिर शेख ने बताया की गुप्त सूत्रों के माध्यम से बंगाल झारखंड सीमा पर अवैध शराब कारोबारियों एंव खपत करने वालो को पता चला जिसके आधार पर उन्होंने इस अभियान को चलाया। उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान लगभग 45 लीटर अवैध आसुत शराब, लगभग 900 लीटर महुआ वाश एंव 5 किलोग्राम बखर सहित निर्माण की अन्य वस्तुएं को जब्त किया। हालांकि शराब के अवैध व्यापार में शामिल किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया जा सका। उन्होंने आगे बताया कि की क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारीयों लगातार नकेल कसा जाएगा।