स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के दो कुत्तों में से एक कुत्ते चैंप का शनिवार को निधन हो गया। जर्मन शेफर्ड नस्ल का यह कुत्ता 13 साल से बाइडन परिवार के साथ था। साल 2008 में उप-राष्ट्रपति बनने पर बाइडन की पत्नी ने उन्हें तोहफे में दिया था। चैम्प के जाने के बाद अब व्हाइट हाउस में मेजर अकेला रह गया है।