स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना की तीसरी लहर से निपट ने के लिए राज्य के आकांक्षी जिलों को अत्याधुनिक जांच की सुविधा से लैस किए जाने की तैयारी शुरू कर दी गयी है। इसके तहत राज्य के ११-12 आकांक्षी जिलों में एचआरसीटी, एमआरआई एवं कीमोएनालाईजर मशीनें लगायी जाएंगी। इन मशीनों को उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने नीति आयोग को पत्र लिखा है।