टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, जामुड़िया : जामुड़िया थाना छेत्र के श्रीपुर फांडी इलाके में एक युवती के साथ बलात्कार का मामला सामने आते ही इलाके में उत्तेजना फैल गई। पीड़िता की ओर से घटना के संदर्भ में शुक्रवार की रात श्रीपुर फांडी में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़ित युवती ने बताया कि विगत मंगलवार की सुबह वह अपने घर में अकेले खाना बना रही थी इसी दौरान किसी ने पीछे से आकर उसका मुंह दबा दिया, शायद वह कोई नशीली सामग्री थी इस कारण वह बेहोश हो गई। जब उसे होश आया तो वह किसी दूसरे स्थान पर थी। अपराधियों ने उसे बताया कि उसका अपहरण कर उसे 12 हजार रुपए में बेच दिया गया है। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि वहां एक व्यक्ति ने उसके साथ जबरदस्ती बलात्कार किया। सिर्फ वहां ही नहीं बल्कि उसे बेहोश कर दूसरे स्थान पर ले जाया गया एवं वहां भी उसके साथ बलात्कार किया गया। पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद उसे वाहन में सवार किया गया एवं रानीगंज स्टेशन के करीब छोड़ दिया गया। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस पूरे घटनाक्रम में उसकी एक सहेली का हाथ है। उसकी सहेली ने घटना में आरोपियों का साथ दिया है। शुक्रवार को पीड़ित पक्ष की ओर से सभी आरोपियों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है। पीड़िता ने इंसाफ की गुहार लगाते हुए सभी आरोपियो के गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूछताछ हेतु 3 आरोपितों को अपनी हिरासत में लिया है।