टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: कल दोपहर को रानीगंज थाना प्रभारी और आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीडी विभाग द्वारा गुप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए एसीपी सेंट्रल-द्वितीय, एडीपीसी के नेतृत्व में रानीगंज रेल स्टेशन पर छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपीयो के नाम है सोनू चौधरी, अजय मल्लार और दिनेश चौधरी। तीनों को दो मोटरसाइकिल के साथ हिरासत मे लिया गया। उनके पास से 1.562 किलोग्राम अफीम गोंद जब्त किया गया जिसे वो किसी को बेचने के लिए ले जा रहे थे। बाद में उनके इकबालिया बयान के अनुसार तीन और व्यक्ति शंकर महतो, भोलानाथ सोलंकी और संतोष राम को गिरफ्तार किया गया। जिनसे उन्होंने वह चीज खरीदी थी। उनके बयान के अनुसार उन्होंने दामोदर नदी के तट पर अवैध और गुप्त रूप से अफीम की खेती की और उन अफीम के पौधे से अफीम इकठ्ठा कर अपने घर पर रखा। इस तरह के और सामान की बरामदगी के लिए आगे भी छापेमारी की जा रही है।