टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : ईसीएल के कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके मे चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। पिछले कुछ दिनों से कुनस्तोरिया क्षेत्र मे लगातार चोरी की घटनाएं घट रही है। कल रात ईसीएल के कुनस्तोरिया कोलियरी आवास में ईसीएल कर्मी कपुरचंद तेली और सुनील हाड़ि के घर को अपराधीयो ने अपना निशाना बनाया। कपुरचंद तेली ने हमारे संवाददाता को बताया कि कल रात वह ड्यूटी पर थे उनके घर मे ताला लगा था। घर खाली होने का फायदा उठाकर अपराधी आए और उनके घर से 20 हजार नगद एक सोने का मंगलसुत्र और उनकी सर्विस फाइल लेकर फरार हो गए। वहीं दुसरी तरफ सुनील हाड़ि के भाई बिशु हाड़ि ने कहा कि उनके भाई की पत्नी बिमार है तो वह उनको पत्नी के मायके लेकर गए हैं इसी वजह से उनका घर बंद था। चोरो ने इसका फायदा उठाते हुए तीन हजार रुपये सोने की बाली और पाएल पर हाथ साफ कर दिया।