टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : जामुड़िया विधानसभा के श्यामला इलाके के खोट्टाडिह गांव मे युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर और मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जहां तकरीबन सौ लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर इस आयोजन से जुड़े सोमनाथ मंडल ने कहा कि कोरोना काल मे रक्त की कमी के मद्देनजर आज युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही कोरोना और लॉकडाउन के कारण कई लोग अपनी नियमित जांच नही करवा सके थे। उनके लिए मुफ्त स्वास्थ्य जांच का बंदोबस्त किया गया था। उन्होंने कहा कि इस शिविर के आयोजन मे बी एन अग्रवाल अस्पताल और विवेकानंद अस्पताल के चिकित्सको ने अहम भूमिका निभाई। शिविर के दौरान जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह खास तौर पर उपस्थित थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में युवा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया वह काबिले तारीफ है। रक्त की कमी के मद्देनजर जमुड़िया के दोनों ब्लाकों मे टीएमसी की तरफ से लगातार रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर हरेराम सिंह के अलावा जमुड़िया ब्लाक दो के टीएमसी अध्यक्ष सुकुमार भट्टाचार्य, युवा टीएमसी अध्यक्ष पंचानन रुईदास, दीनेश चक्रवर्ती, विश्वनाथ संगुई, लालटु काजी, पावलि बागची, जुएल काजी सहित तमाम स्थानीय टीएमसी नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।