स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष माहेश्वरी से कांग्रेस के टूलकिट से पूछताछ की गई। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने 30 मई को बेंगलुरू में उनसे काफी देर तक पूछताछ की। इससे पहले माहेश्वरी से दिल्ली कार्यालय में पूछताछ की गई थी। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि वह पद छोड़ने के बाद क्या करेंगे।