स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: करीना कपूर और सैफ अली खान पिछले फरवरी में फिर से माता-पिता बने। करीना ने जाहिर तौर पर लड़के की कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं लेकिन उनमें उनका लुक नजर नहीं आ रहा है। इस बीच सैफ की बेटी सारा अली खान ने बच्चे को लेकर कुछ कहा है। बता दे कुछ दिन पहले वह अपने छोटे भाई से मिलने गई थी। सारा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह एकदम क्यूटनेस की बॉल जैसा है। मैं अपने पिता से मजाक करती हूं कि उनके जीवन के हर दशक में एक बच्चा हुआ। 20वें, 30वें, 40वें और 50वें में भी। उनका ये बच्चा मेरे पिता और करीना की जिंदगी में और एक्साइटमेंट लाने वाला है और मैं उनके लिए बेहद खुश हूं।