स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: आमतौर पर सौजन्य मुलाकातों की फोटो पर कुछ खबरें नहीं बनतीं। मगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात की सामने आयी तस्वीर ने अनेक चर्चाओं और तंज को जन्म दे दिया।
बुधवार को कल दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास पर पीएम मोदी और शिवराज की सौजन्य बैठक करीब सवा घंटे तक चली। जिसमें जो तस्वीर सामने आयी उसमें पीएम मोदी की बगल में रखी कुर्सी खाली दिखी और शिवराज एक सोफे पर दूर बैठे दिखे। इसके पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और असम के सीएम हेमंत विसवासर्मा की पीएम मोदी से मुलाकात में दोनों नेता करीब की कुर्सी पर बैठे हुए दिखे थे.
इस फोटो पर अब मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने तंज कसना शुरू कर दिया है। कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने दावा किया कि 'इस फोटो से पीएम मोदी और शिवराज की दूरी दिख रही है। पता नहीं कि मोदी जी हमारे शिवराज जी से इतनी दूर क्यों बैठते हैं। क्या नाराजगी है शिवराज से मोदी क।'