स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: अमेरिका दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में से एक है। वहां कोरोना संक्रमण के चलते जान गंवाने वालों की संख्या 6 लाख के पार हो गई है। हालांकि बताया जा रहा है कि कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से मौतों में होने वाली संख्या में बेहद कमी आई है। अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 5 लाख से 6 लाख तक पहुंचने में 113 दिन का वक्त लगा है।