स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: केंद्रीय जांच ब्यूरो ने डोमिनिका से भारत प्रत्यर्पण से बचने की जुगत में लगे पंजाब नेशनल बैंक घोटाले का आरोपी और भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को बड़ा झटका दिया है। सीबीआई ने गत 10 जून को PNB घोटाले के मामले में चोकसी और अन्य 21 लोगों के खिलाफ अतिरिक्त चार्जशीट दाखिल की है। इसमें चोकसी के खिलाफ पहली बार मामले से जुड़े अहम सुबूत मिटाने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।