स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कोरोना महामारी के दौरान कोरोना फ्रंटलाइन वर्कर्स ने अग्रणी भूमिका निभाई। अब पीएम मोदी शुक्रवार को उनके लिए कस्टमाइज्ड क्रैश कोर्स की शुरुआत करेंगे। कोरोना की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसे लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत 26 राज्यों में 111 केंद्र खोले जाएंगे। देशभर के एक लाख कोविड योद्धाओं की प्रतिभा और कौशल को और बढ़ाया जाएगा। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से ये जानकारी सामने रखी गई है।