स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश की राजधानी दिल्ली के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की एक इमारत की नौवीं मंजिल पर बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे आग लग गई। आग की खबर मिलते ही दमकल की 30 गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। आशंका जताई जा रही की बिल्डिंग में आग शार्ट सर्किट की वजह से लगी होगी।