टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : बुधवार को आसनसोल नगर निगम के रानीगंज बोरो दो मे एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कोरोना काल मे जिस तरह से रक्तदान शिविरो का आयोजन कम हो गया है ऐसे मे ब्लड बैंक मे रक्त की कमी को पूरा करने के लिए इस शिविर का आयोजन किया गया है। इस अवसर में रानीगंज बोरो दो के प्रभारी पुर्णशशि, राय संगीता शारदा, इंद्रजीत कोनार, डॉक्टर शुभेंदु माजि,आलोक बोस,जुथिका आदि उपस्थित थे। इस मौके पुर्णशशि राय ने कहा कोरोना काल मे रक्त की कमी को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर आसनसोल नगर निगम द्वारा हर बोरो मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। कल एक नंबर बोरो के बाद आज रानीगंज के दो नंबर बोरो मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि हर बोरो से तकरीबन एक सौ युनिट रक्त संग्रह करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि अच्छा राजनीतिक बनने से पहले अच्छा समाज कर्मी बनने की जरुरत है और सही मायने मे समाज का काम करना चाहिए ना कि सिर्फ दिखावे के लिए।