स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: 38 वर्षीय कन्नड़ अभिनेता संचारी विजय का आज सुबह बंगलूरु के अपोलो अस्पताल में निधन हुआ। 11 जून की रात बाइक से फिसलने के चलते उनके दिमाग में कई चोटें आई थीं। उनकी सर्जरी के बाद अभिनेता कोमा में चले गए। 15 जून की सुबह संचारी विजय ने अंतिम सांस ली। विजय के परिवार ने अपने बेटे के निधन के बाद उनके अंगों को दान करने का फैसला किया है।