स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कुल्टी थाना के बराकर फाड़ी की पुलिस को सोमवार बड़ी सफलता हाथ लगी। गुप्त सूचना के आधार पर बराकर फाड़ी प्रभारी अमरनाथ दास के नेतृत्व में बराकर थाना अंतर्गत हनुमान चढाई के बाउरी पारा निवाशी रितेश कुमार गुप्ता नामक व्यक्ति के घर छापेमारी कर सोमवार की रात गैरकानूनी रूप से बनाए जा रहे कृष्णा कंपनी की अवैध आयुर्वेदिक दवाई, शहद, कफ सिरप, पेट दर्द की दवाई एंव अन्य दवाओ के साथ कृष्णा कंपनी के मालिक रितेश कुमार गुप्ता सहित अजय गुप्ता, रूपेश गुप्ता, सुमन रुइदास और अशोक कुमार चौधरी गिरफ्तार किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार कृष्णा कंपनी लंबे समय से बिना किसी सरकारी लाइसेंस के अवैध रूप से आयुर्वेदिक दवाएं बाजार में बनाकर बेच रही है। बताया जा रहा है कि जब्त की गई दवाइयों की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये है।