स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: हम आपसे मजाक नहीं कर रहे। कंपनी की माने तो सचमुच यह कार सिर्फ एक लीटर पेट्रोल में 100 किलोमीटर चलेगी। ये तो जगजाहिर है कि कार कंपनियों में माइलेज को लेकर आपस में कड़ी टक्कर चलती है। अब ऑटोमोबाइल्स की दिग्गज ब्रांड टाटा मोटर्स की ये गाड़ी के बारे में आप जरूर जाने। बता दे कंपनी टाटा मेगापिक्सल के नाम से ये कार मात्र 1 लीटर पेट्रोल से करीब 100 किलोमीटर तक चलेगी। है न गजब का माइलेज। इस कार की कीमत 5 से 6 लाख रुपये के बीच है।