स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 70 हजार 421 नए मामले सामने आए हैं। पिछले 72 दिनों में कोविड के ये सबसे कम नए मामले हैं। वहीं 3921 लोगों की मौत भी इस अवधि में देश में दर्ज की गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ये जानकारी सोमवार सुबह दी गई। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक इसी के साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3 लाख 74 हजार 305 हो गई है। वहीं, एक्टिव केस देश में अब घटकर 10 लाख से कम हो गए है।