स्टॉफ रिर्पोटर एएनएम न्यूज़ : मुंबई के घाटकोपर में राम निवास नाम की सोसायटी में पार्किंग में खड़ी कार देखते ही देखते जमीन में समा गई। बताते हैं कि पार्किंग वाली जगह पहले कुआं हुआ करता था। सोसाइटी के लोगों ने कुआं बन्द कर वहां पार्किंग करनी शुरू कर दी थी।पूरा हादसा मानसून के कारण ज़मीन खिसकने के कारण हुआ है। कार पंकज मेहता नाम के शख्स की थी और कार में हादसे के दौरान कोई मौजूद नहीं था।लोकल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।