टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना काल मे जारी लाकडाउन के कारण वैसे तो सभीकी आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है मगर भीख मांगकर गुजारा करने वालो की हालत कुछ ज्यादा ही खराब है। ऐसे लोगों की मदद के जमुड़िया बाजार मे दवा की दुकान के मालिक रामकिशोर चैटर्जी ने भीख मांगकर गुजारा करने वाले 200 लोगों को चावल दाल आलु सोयाबीन मास्क आदि बांटे। जमुड़िया बाजार मे बने शोभा मेडिकल के मालिक रामकिशोर चैटर्जी उर्फ बाबु दा ने अपनी दुकान के सामने तिरपाल लगाकर टेबल पर खाद्य पदार्थ रखकर इतजार कर रहे थे। जब भी कोई भीख मांगने वाला आता उनको यह खाद्य पदार्थ वह दे देते। उन्होंने कहा कि इससे अन्य लोगों को जैसे इन जरुरतमंदों को मदः करने की प्रेरणा मिलेगी उनको भी मानसिक शांति मिलेगी।