स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेता इंदिरा हृदयेश का निधन हो गया है। उनकी मृत्यु दिल्ली के उत्तराखंड सदन में हुई। जानकारी के मुताबिक, वे शनिवार को कांग्रेस की बैठक में शामिल होने राजधानी आयी थी। फिलहाल उनके शव को उत्तराखंड ले जाने के तैयारी की जा रही है। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक, हार्ट अटैक के चलते उनका निधन हुआ है।