स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा, 'भारत सरकार का सबसे कुशल मंत्रालय कौन सा है?' उसके बाद उन्होंने आगे लिखा, 'झूठ और फालतु नारे लगाने वाला गुप्त मंत्रालय। एक दिन पहले उन्होंने महामारी, महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा था। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा था, "महामारी, महंगाई, बेरोजगारी जो सब देखकर भी बैठा है मौन, जन-जन देश का जानता है"।