हैदर मलिक, एएनएम न्यूज़, बागपत: कृषि बिल के विरोध में चल रहे धरने को आरएलडी उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने दिया समर्थन। महापंचायत में जयंत चौधरी ने बयान दिया कि बकाया गन्ना भुगतान को लेकर 27 दिसम्बर को दिल्ली में आरएलडी करेगी बड़ा आंदोलन। चौधरी ने धरने में महिलाओ को भी शामिल करने बात कही। आप को बता दे बागपत के बड़ौत के एनएच 709 बी पर चल रहे धरने में जयंत चौधरी पहुंचे थे वही उन्होंने यह बाते कही।