स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: गोवा सरकार ने 21 जून तक कोरोना कर्फ्यू की अवधि को बढ़ा दिया है। सीएम सावंत ने ट्वीट पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि पंचायत और नगरपालिका क्षेत्रों में स्थित दुकानों को भी सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। 50 लोगों के साथ शादी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते हैं। इसकी विस्तृत जानकारी जिलाधिकारियों की ओर से जारी की जाएगी।’’ गोवा में शनिवार को कोविड-19 के 472 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,62,048 हो गई जबकि 15 मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद बढ़कर 2914 हो गई।