टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के कारण पुरे बंगाल मे जो लाकडाउन लगाया गया है, उससे रोज कमाने खाने वालो को काफ़ी परेशानी हो रही है, इसी के मद्देनजर शनिवार को आसनसोल नगर निगम के 88 नंबर वार्ड इलाके के रानीगंज के हुसैन नगर टीएमसी पार्टी कार्यालय के पास टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान के नेतृत्व मे इलाके के करीब 350 जरूरतमंदो गरीबों मे खाना वितरण किया गया। यह कार्यक्रम अगले 7 दिनों तक चलेगा। इस अवसर पर रानीगंज ब्लाक के टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के अध्यक्ष इंतखाब खान,रानीगंज ब्लाक के टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के सचिव अफताब जाहिदि,मास्टर ऍमडी आसिफ, शकील अंसारी, साजिद अंसारी सहित तमाम स्थानीय अल्पसंख्यक सेल के सदस्य उपस्थित थे। इस मौके पर इंतखाब खान ने कहा कि लाकडाउन के कारण लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे मे कई परिवार ऐसे है जिनके पास दो जुन की रोटी का इंतजाम नहीं है। ऐसे जरुरतमंदों की तकलीफ को अपनी तकलीफ समझते हुए रानीगंज ब्लाक टीएमसी अल्पसंख्यक सेल की तरफ से यह कदम उठाया गया है।