place Current Pin : 822114
Loading...


भू - माफियाओ के कारण लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ा

location_on WESTBENGAL access_time 12-Jun-21, 04:32 PM

👁 171 | toll 48



1 3.7 star
Public

टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आसनसोल नगरनिगम के 35 नंबर वार्ड अन्तर्गत रोनाई के मजारशरीफ के रहमतनगर इलाके मे सरकारी जमीन पर भू - माफियायो द्वारा अवैध तरीके से कब्जा कर लोगों को जमीन दिखाकर पैसे ठगने का मामले ने तूल पकड़ लिया है। आज रानीगंज के रहमतनगर निवासी कुछ महिलाओ और पुरुषो ने तृणमूल नेता सराफत रजी खान के नेतृत्व मे रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी को एक ज्ञापन सौंपा। इसमे उनसे अपने लिए इंसाफ की गुहार लगाई गई है। शराफत अली खान के नेतृत्व मे सौंपे गए इस ज्ञापन के जरिए इन लोगों ने अपने विधायक को इनके इलाकों मे चल रहे भू - माफियाओ के गोरखधंधे की जानकारी दी। इनका कहना है कि इन भू - माफियाओ के कारण इन लोगों को ठगी का शिकार होना पड़ा है। इन लोगों ने विधायक तापस बनर्जी से गुहार लगाई की जल्द से जल्द इन ठगो पर नकेल कसी जाए और इनका जो नुकसान हुआ है इन भू - माफियायो से वह पैसा उनको वापस मिले। इनका कहना है कि यह भू - माफिया सरकारी जमीन को सपाट कर लोगों को बेचने का काम कर रहै है। यहां के भोले भाले लोग कम कीमत पर जमीन मिलने के लालच मे इनका शिकार बन जाते हैं। किसी से 70 हजार तो किसी से एक लाख तक की रकम ऐंठी जाती है। इन लोगों ने विधायक तापस बनर्जी से जल्द से जल्द इन ठगो पर नकेल कसने के अपील की। इस संदर्भ मे रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि आज मज़ारशरीफ इलाके के कुछ लोगो ने वहां सक्रिय भू - माफियाओ के खिलाफ ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने आश्वस्त किया कि इस मामले मे किसी को भी बख्शा नही जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी का नाम लेकर भी अगर कोई इस तरह से लोगो को चुना लगाता है तो उसको भी बख्शा नही जाएगा। तापस बनर्जी ने कहा कि हर एक भू - माफिया के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।




Post News & Earn


गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। Get it on Google Play