टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : कोरोना के कारण पुरे बंगाल मे लॉकडाउन चल रहा है। फिलहाल बसो का परिचालन बंद है। ऐसे मे परिवहन कर्मीयों को भारी दिक्कते पेश आ रही है। इन्ही परिवहन कर्मीयों की तकलीफो को दुर करने के लिए आज रानीगंज के विधायक और एडिडिए चेयरमैन तापस बैनर्जी ने एडिडिए रिक्रियेशन क्लब के सहयोग से रानीगंज और बल्लभपुर के लिए परिवहन कर्मीयों को राशन का इंतजाम किया। इस मौके पर तापस बैनर्जी ने कहा कि लॉकडाउन के कारण बसों के परिचालन के बंद होने से परिवहन कर्मीयों को भारी दिक्कते पेश आ रही थीं। आज एडिडिए रिक्रियेशन क्लब के सहयोग से इनको कुछ दिनों का राशन दिया गया। साथ ही उन्होंने केन्द्र सरकार से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में उछाल के मद्देनजर कुछ ठोस कदम उठाने की मांग की जिससे बस मालिकों को बसों के परिचालन मे कोई परेशानी ना हो और इन परिवहन कर्मचारीयो का भी भला हो।