स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: सागर में महार रेजिमेंट केंद्र में रेजिमेंट के कोर्स 144 के नए सैनिकों की पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया। इस परेड में 186 सैनिको ने तिरंगे के समक्ष राष्ट्र सेवा की शपथ ली। परेड का आयोजन रेजिमेंट के अनुसुइया प्रसाद परेड ग्राउंड में किया गया। 34 सप्ताह के कठिन सैन्य प्रशिक्षण के बाद कोर्स क्रमांक 144 के नवसैनिको की यह परेड आयोजित की गई थी।