स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: दिग्विजय की क्लबहाउस चैट को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लिखा, 'कांग्रेस का पहला प्यार पाकिस्तान है। दिग्विजय सिंह ने राहुल गांधी का संदेश पाकिस्तान तक पहुंचाया है। कांग्रेस कश्मीर को हथियाने में पाकिस्तान की मदद करेगी।' बता दें मोदी सरकार ने 5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद-370 को निष्प्रभावी कर दिया था। तब से ही कांग्रेस पार्टी लगातार इसका विरोध कर रही है।