स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जून महीने के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर के निर्देश पर पार्टी की ओर से सभी प्रदेश अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को पत्र लिखी है। इसमें इस महीने होने वाले कार्यक्रमों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए आयोजित करने की बात कही गई है। 21 जून को योग दिवस के मौके पर बीजेपी विभिन्न कार्यक्रम करने जा रही है। जेपी नड्डा ने देश के सभी मंडलों में कम से कम 2 योग शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया है।