टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : आज रानीगंज के भगत सिंह मोड़ के समीप रानीगंज के ट्राफिक ओसि काशीनाथ सिंह के नेतृत्व मे शहर के दुग्ध विक्रेतायो के साथ एक पीस मिटिंग की गयी। इस बैठक के दौरान काशीनाथ सिंह ने दुग्ध विक्रेतायो को ट्रैफिक से संबंधित कुछ नियमो की जानकारी दी जिससे राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर होने वाली दुर्घटनायो को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि अक्सर मवेशी राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर इ जाते हैं जिससे इन मवेशियों के साथ साथ कई बार इंसानो की भी जान चली जाती है। रानीगंज ट्रेफिक विभाग की तरफ से सभी दुग्ध विक्रेतायो को एक नोटिस भी दीया गया जिसमे ट्रैफ़िक से संबंधित कई दिशा निर्देशो के बारे में जानकारी दी गई है। काशीनाथ सिंह ने सभी दुग्ध विक्रेतायो से इन दिशा निर्देशो का पालन करने की अपील की। इस मौके पर मौजूद रानीगंज के आमरासोता फांड़ि के आई सि सुमन बैनर्जी ने भी दुग्ध विक्रेतायो को ट्रैफिक के नियमो को मानने की अपील की अन्यथा उनपर कड़ी कानुनी कार्यवाही की भी चेतावनी दी। बैठक के दौरान टी एम के वरिष्ठ पदाधिकारी रनजीत सिंह सहित तमाम पुलिस अधिकारी उपस्थित थे।