टोनी आलम, एएनएम न्यूज़, रानीगंज : रानीगंज कॉलेज पाड़ा स्थित शिव मंदिर में कोरोना को खत्म करने के लिए शिव आराधना और पूजा की गई साथ ही साथ अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के सदस्यों ने वहां पर वाटर कूलर इंस्टॉल कराया। संस्था के पदाधिकारी स्मिता बजाज ने कहा कि इस क्षेत्र में राहगीरों का आना जाना काफी रहता है कई लोगों को गर्मी के मौसम में वाटर कूलर का ठंडा जल पीने को मिलेगा। प्रचंड गर्मी को देखते हुए मंदिर में दो स्टैंड पंखे भी दिया गया .छोटे बच्चे और राहगीरों के बीच 200 लस्सी के पैकेट वितरण किए गए । साथ ही साथ कॉलेज पाड़ा शिशु शिक्षा केंद्र में दो पंखे और विद्यार्थियों को जमीन पर ना बैठना पड़े इसके लिए दो दरी दी गई ताकि बच्चों को जमीन पर नहीं बैठना पड़े।
शाखा अध्यक्ष स्वीटी् लोहिया,सचिव कृष्णा बुचा सिया, सरोज अग्रवाल, रेनू गनेड़ीवाला और स्मिता बजाज मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंदिर के भक्तों ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में महिलाएं भी लोगों की मदद के लिए आगे आई हैं एवं निरंतर कई प्रकार की सेवाएं का कार्य कर रही है।