स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कमल सिंह रामपुरिया एवं अजय चंद बोथरा की पहल पर अपुर्व बोथरा एवं आशिष कोचर एवं उनके युवा साथियों ने मिलकर 12 जून 2021 को बड़ाबाजार कलाकार स्ट्रीट स्थित जैन भवन में 300 व्यक्तियों के लिये वैक्सीनेशन ड्राइव का आयोजन किया जायेगा। इस आयोजन के आयोजकों ने बताया कि ये प्रयास निरंतर आगे भी प्रयासरत रहेगा। हम जैन धर्म के सिद्धांतों को ही मानते हुए सदा सेवा के क्षेत्र में अपनी यथाशक्ति सेवायें अर्पित करते रहते है और हमारा मानना भी है कि सेवा से बड़ा कोई धर्म नही। एकत्रित भाव से आज की विकट परिस्थिति में हमने एक प्रण के साथ आगे बढ़ने का प्रयास किया। हमे पहले ही दिन 300 आवेदन प्राप्त हुए और हमारे पहले प्रयास को लोगों ने हाथों हाथ लिया। हमारा प्रयास आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने में चंद्र कुमार बोथरा, राहुल बोथरा, अखिलेश सिपानी, अमित कोचर, प्रवीण बैद, मनीष बोथरा, नरेंद्र पटावरी, प्रकाश बैद और अन्य का आभार प्रकट किया।