टोनी आलम, एएनएम न्यूज़ : आज जामुड़िया इलाके मे विधायक कार्यलय में टेम्पो चालक एवं मिनी बस कर्मीयों को लेकर एक बैठक की गयी जिसमे आईएनटीटीयुसी नेता राजु अहलूवालिया विशेष रूप से मौजूद थे। उन्होंने सभी टेंपो चालको बस चालको खलासी आदि सहित श्रमिक वर्ग के लोगो की समस्यायो को गौर से सुना और उनको आश्वासन दिया कि जमुड़िया के विधायक हरेराम सिंह मंत्री मलय घटक और वरिष्ठ टीएमसी नेता अभिजित घटक की कोशिशें से उनकी समस्याओं का निदान किया जाएगा। राजु अहलूवालिया ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव मे जनता ने जैसे बंगाल से विरोधीयो का सुपड़ा साफ कर दिया था ठीक उसी तरह आने वाले आसनसोल नगर निगम चुनाव मे भी जनता विरोधी शुन्य कर देगी। उन्होंने कहा कि आज की बैठक के दौरान श्रमिक वर्ग ने अपनी परेशानियों को बयां किया। उन्होंने सभीकी समस्याओं को सुना और श्रमिकों को विश्वास दिलाया कि जल्द से जल्द उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।